-
हमारा हिंदुस्तान!!
आधार-छंद: रास 16/6 समांत: आनापदांत: बन्द करो। गीतिका —- सदा अँधेरे तीर चलाना,बंद करो । रास न आये रंग जमाना,बंद करो । 1 अधिकारों की बातें करना,ठीक नहीं, किस्सा अपना वही पुराना,बंद करो। अंग भंग कर पुण्य धरा को,बाँट दिया । घायल माँ को और सताना, बंद करो । उर के दाहक चीर हरण कर,बैठ गये, बातों से अब मन बहलाना, बंद करो। हित चिंतन में बने विरोधी,आपस में शब्दों के सब तीर चलाना,बंद करो। दया प्रेम सद्भाव बसाओ,जन-जन में, षडयंत्रों का पाठ पढ़ाना, बंद करो । डॉ. प्रेमलता त्रिपाठी
-
उम्मीदों का आकाश!
गीतिका — गगन चूमता गिरि शिखर,प्रात करे शृंगार । दिशि प्राची मन मोहिनी,कंचन पहने हार । मुदित हुआ जनु बाल रवि,कंदुक रहा उछाल, गगनाँचल से हो रही, खुशियों की बौछार । नीली छतरी के तले, जीवन के हर रूप, भोग व्याधि संघात से,बचा न कोई द्वार । भूख,ग़रीबी यातना, रोटी की अरदास, पड़े दीन असहाय का,धरा-गगन घर बार । खपा चलीं हैं पीढियाँ,अपने पन का मंत्र, आस भरे आकाश का,दाता पालन हार । बरखा सावन फागुनी,शीत साँवरी रात, शून्य; नहीं ये प्रेम नभ,समझो सब विस्तार। ———————डॉ. प्रेमलता त्रिपाठी
-
बिखरा हुआ समाज
गीतिका आधार छन्द – सम्पदा मापनी – 221 2121 1221 2121 गागाल गालगाल लगागाल गालगाल बिखरा हुआ समाज,सहे वेदना अपार । बाधा हरो सुजान,सहज नीति लो विचार । हारा लगे विवेक, सभी कर रहे विवाद, विश्वास खो अधीर,उगलते सतत विकार । आस्था हृदय विशेष,करो धर्म-कर्म नेक, श्री राम जी सहाय, सुने दीन की पुकार । तज मोह निर्विकार,भजो दीनबंधु नाथ, मंदिर बने विशाल,खुले नित प्रवेश द्वार । अनुबंध हो सप्रेम, मिले राह भी अनेक, निर्माण मूल स्रोत, यही मानिए न हार । डॉ. प्रेमलता त्रिपाठी
-
दीप पर्व
आधार छंद – विधाता गीतिका 1222 1222 1222 1222 समांत – आती, पदांत – है ! ————————– गगन तारों भरा जैसे,धरा भी जगमगाती है । दिये की रोशनी जगमग,खुशी के गीत गाती है । अभावों के अँधेरे को,चलो मिलकर मिटायें हम, लुटायें अंजुरी भरकर,मनुजता रंग लाती है प्रकाशित यामिनी होती,तरंगित दीप्त लड़ियों से, अँधेरा रह न पाये यों,निशा भी झिलमिलाती है । अमावस रात काली यह,सहज दीपक सजायें हम, सपन नैना सजायें ये, हवा भी गुनगुनाती है । जलाओ प्रेम के दीपक,बहे मन नेह धारा में, सजे मंगल कलश ज्योतित,यही शोभा लुभाती है । डॉ. प्रेमलता त्रिपाठी
-
चाहते हैं बहुत
गीतिका आधार छंद – वाचिक स्रग्विणी मापनी – 212 ,212 ,212, 212 समांत – आते ,पदांत नहीं चाहते हैं बहुत बस दिखाते नहीं । बुद्ध की यह धरा भूल पाते नहीं । देश उत्थान में हम बढ़े हर डगर, शीश उन्नत रहे हम झुकाते नहीं । प्राण आतंक से भीत क्यों अब रहे, राष्ट्र हित दीप को हम बुझाते नहीं । गीत गाते अधर गुनगुनाते रहें , लेखनी की लगन हम घटाते नहीं । कारवाँ प्रीत का हम बढ़ा यों चलें । पीर आँसू बना कर बहाते नहीं । गर्व से भर उठे मन खुशी से जहाँ, प्रेम कोई कमीं हम दिखाते नहीं । डॉ. प्रेमलता त्रिपाठी
-
राहें बनाती है।
मापनी – 1222 1222 1222 1222 समान्त – आती पदांत – है गीतिका नयन से दूर हो जो तुम,उदासी यह न जाती है । सुखद यादें जहाँ हर पल,हमें यों ही सताती है । तड़पना यह जरूरी है,सही अहसास का होना, निकट हों फासले मन में,करीबी यह न भाती है । चलो अच्छा हुआ अपने,पराये का पता होना, दुखों में साथ जो अपने,कहानी वह सुहाती है । भटकते भाव मधुरिम जो,उबरते डूब कर ही हम, मुझे तुमसे तुम्हें मुझसे, यही हमको मिलाती है बनाकर राह बढ़ते खुद,सहज पाते स्वयं को हम, जहाँ बंधन लगे रिश्ते, न ये चाहत कहाती है । सबेरा नित किया करती,चहकती प्रीति अभिलाषा, महकती शाख वह…
-
मिशन चंद्रयान 2
आधार छंद- गीतिका (मापनीयुक्त मात्रिक) मापनी- गालगागा गालगागा गालगागा गालगा समांत- आन, पदांत- से गीतिका —+++ सत्य का संधान होगा,कामयाबी ज्ञान से । लक्ष्य पूरा कर सकेंगे,फिर नवल अभियान से । चाँद मुट्ठी में करेंगे, हौसले देना सभी, बढ़ चलें हम सीख लेकर,हों सफल हम शान से । उस बुलंदी को नमन है,जो शिखर हमको मिला, मुड़ नहीं सकते कदम अब,नीति पथ संज्ञान से। नित्य रोचक लक्ष्य अपना,सत्य से सौगात तक, मन मनोरथ उच्च रखिए,गर्व हो पहचान से । चूमती हैं सिद्धियां भी,नित उन्ही के पाँव जो, भीत मन रुकते नहीं हैंं, वे तनिक व्यवधान से । डॉ.प्रेमलता त्रिपाठी
-
बंसरी श्याम की
गीतिका- आधार छंद – दोहा मुरली माखन चोर की,राधे लीन्ही छोर । डाह रही सौतन बनी,लिए फिरें निशि भोर ।। बिसरें नाहीं वाहि को,यशुमति तेरे लाल , हाथ कँगन क्या आरसी, देखें नैना मोर । मोहन को भरमाय के,धेनु चरावें दूर , भूल गये माखन मधुर,मेरे नंद किशोर । बंसरि कस बैरन भई,श्याम हमारे बीच , प्रीति हमारी मोल ले,छीन रही चितचोर । प्रेम नयन न झपकि रहें,ठान करें अब रार, गोपिन संग रास करत,मुरली करत विभोर । डॉ. प्रेमलता त्रिपाठी
-
कृष्ण जन्मोत्सव
आधार छंद – दोहा समांत – आर (अपदांत) सुत सेवक वसुदेव के,कहते नंद कुमार । जननी न्यारी देवकी,यशुमति करें दुलार ।। धन्य धन्य हे मात द्वै,धन्य गोकुला ग्राम । कहलाये तुम नंद सुत,गोपिन के आधार ।। बड़भागी वह बंसरी, अधर धरे श्रीधाम, ठुमकि सजावे पैजनी,श्रीधर पाँव पखार ।। धेनु ,सखा,नवनीत के,बिना न सोहें नाथ शीश धरे पंँख मोर छवि,नैनन के शृंगार ।। विरहनि मीरा श्याम की,मान करे वह दासि संग सोहती राधिका, प्रेम बसे नित द्वार ।। डॉ.प्रेमलता त्रिपाठी
-
याद आओ न तुम
आधार छंद – वाचिक स्त्रग्विणी मापनी- 212 212 212 212 गालगा गालगा गालगा गालगा समान्त-आओ,पदान्त-न तुम [ गीतिका ] दूर रहकर भले याद आओ न तुम । पर मिलन की अनल यों बुझाओ न तुम । गर्व तुम पर रहे मान करती रहूँ, नैन से जल किसी के गिराओ न तुम । लेखनी हो तुम्हीं कर्म की सारथी, दर्प मन में कभी तुच्छ लाओ न तुम। धीर गंभीर लेखन प्रखर भावना, संग चलती रहो पथ दिखाओ न तुम । नित महकती रहो फूल बन कर वहाँ, रूठती वादियों मान जाओ न तुम । यान अभियान आकाश तक ज्यों बढ़ा , चूम लो हर शिखर पग बढ़ाओ न तुम । कम…