माँ

मापनी- गालगागा गालगागा गालगागा गालगा
समान्त – आर, पदांत – माँ
गीतिका
दीप हाथों में लिए मैं तो खड़ी हूँ द्वार माँ ।
गीत भावों का सुनाऊँ कर उसे स्वीकार माँ ।

हे जगत जननी सहारा मान दो मुझको सदा,
चाहिए तेरा मुझे नित स्नेह का उपहार माँ।

सुन पुकारे दीन की चहुँदिक छिड़ा संग्राम है,
लो शरण में आज कर दो दुष्ट का संहार माँ ।

सिंह की करके सवारी पापियों का नाश कर,
हो नहीं सकता तुम्हारे बिन सुखी संसार माँ ।

लाल चूनर माथ बिंदिया नैन बरसे प्रीति जो,
रूप गौरी प्रीति की धारो वही शृंगार माँ ।

कर रही विनती तुम्हारी दास मैं बन के सदा,
दो अमर वरदान वीरों को यही मनुहार माँ ।

देश की माटी पुकारे पीर मन की जागती,
रत्न ऐसे देश हित मैं माँगती संस्कार माँ ।

प्रेम को सद्भाव को हमने भुलाया आज है,
मिट सके मतभेद दो आनंद की बौछार माँ ।
डॉ. प्रेमलता त्रिपाठी

One Comment

  • mm

    डॉ। प्रेम लता त्रिपाठी

    धन्यवाद ! रचना स्वीकार करें।

Powered By Indic IME