सत्य सनातन
#गीत #सत्यसनातन
सत्य सनातन नाम ईश का,सबके पालन हार ।
सनद साधना डगमग है प्रभु;हाथ गहो पतवार ।
हो मेरे आराध्य देव तुम, चित्तवृत्ति अविनाश ।
यही कल्पना युग मन्वंतर,अरि को करे निराश ।
भूल रहें जो वेद ऋचाएँ, वंशज हैं हम आर्य,
अविनाशी को कहे सनातन,पंच तत्व में सार ।
सत्य सनातन नाम ईश का,सबके पालन हार ।
भेदभाव मतिसुप्त करें जो,क्षुद्र हृदय भयभीत।
धीर धरे साधक मन मंदिर,सुखकर ये संगीत ।
रही सदी से मुखर चेतना, बढ़ा रहे संताप,
अंश अनागत समझ न पाये,विकल नीति आधार।
सत्य सनातन नाम ईश का,सबके पालन हार ।
महिमा करें बखान पुण्यपथ,राम-रमा अनिकेत।
मर्यादा को लाँघा जिसने, दुष्ट हृदय समवेत।
क्षुद्र ग्रहों की भाति मिटेंगे,कालनेमि ज्यों दैत्य,
रावण सम रणनीति कुटिलता,क्षम्य न हो कुविचार ।
सत्य सनातन नाम ईश का,सबके पालन हार । —
डॉ.प्रेमलता त्रिपाठी