• #गीत

    “विश्व हिन्दी दिवस”

    #गीत आगत का है स्वागत करना,संस्कृति का आधार लिए। मंत्र सिद्ध अनुशासित जीवन, नेकी सद आचार लिए। घटती-बढ़ती नित्य पिपासा, पथ की बाधा बने नहीं । अधरों की चाहत रखने में, हाथ झूठ से सने नहीं । सत्यमेव जयते हो प्रतिपल,नैतिकता का सार लिए । आगत का है स्वागत करना,संस्कृति का आधार लिए। भूले बिसरे गीत सुनाती, प्यार भरी जग की बातें । हँसते-रोते हमने खोया, अनगिन सांसें दिन रातें । अवशेष सजाना होगा हमको,स्नेह जगत व्यवहार लिए। आगत का है स्वागत करना,संस्कृति का आधार लिए। पूरब की लाली से सुंदर, वर्ष ईसवी सदी गयी । नूतन अनगढ़ भाव व्यंजना, सुबह हमारी सांझ नयी । “लता” पुनः नव पत्र संँवारे,…

  • #गीत

    “आओ आज सँवारे”

    #गीत (आज का परिदृश्य) ——————– कल किसने देखा है साथी, आओ आज सँवारे ।, चिंतन के सब तर्क अधूरे , कहते आँसू खारे । डोर कहीं बुझती सांसों की सोया हुआ सबेरा । दीप जलाना भूल गए हम, जागृत हुआ अँधेरा । इन नयनों की चाहत रखना,वश में नहीं हमारे । चिंतन के सब तर्क अधूरे , कहते आँसू खारे । नहीं असंभव कुछ भी बंधू, सोच समझ कर बढ़ना । विश्वयुद्ध की ओर बढ़े सब, बैठे लेकर धरना । लगभग सबकुछ देख लिया है,जीत लिए क्या हारे । चिंतन के सब तर्क अधूरे, कहते आँसू खारे । शहर,गांव,गलियों थारों के, किस्से सुनिए अनगिन । टूट पड़ा है जनमानस अब,…

Powered By Indic IME