राजनीति में दंगल
आधार छंद – सरसी
गीतिका —
राजनीति दंगल में देखें,कैसा मचा धमाल ।
मौन धृष्टता करें अराजक,गहरी जिनकी चाल ।
एक एक कर खुले पुलिंदे,भीतर घाती भेद,
नैतिकता का नाम नहीं है,अजब बुना है जाल ।
सत्ता लोलुप आज तुम्हारा,होगा काम तमाम,
कर्म भीरु अब यों कटुता की,नहीं गलेगी दाल ।
कृत्य घातकी देश विरोधी,कितनी भरें उडा़न,
पंख काटते निश्चित अपनी,गिरना उन्हें निढाल ।
कुटिल आचरण अर्थ कामना,भोग वृत्ति अभिमान,
छल-बल घाती कला तुम्हीं ने,अंतस रक्खी पाल ।
बना तमाशा देख रहा जग,खेद मदारी कौन,
आपस की तकरार न छोडे़ सदा बजावें गाल ।
करनी ओछी करने वाले,बचें ईश नाराच,
छद्म प्रेम औ लूट मार को,इन्हे न छोडे़ काल ।
डॉ.प्रेमलता त्रिपाठी
Summary