सरस प्रेम को रोपना जानती हूँ !
आधार छंद- भुजंग प्रयात
मापनी -122,122,122,122
समान्त- अना पदान्त – जानती हूँ !
~~~~~~~~~~~~~~~~
गीतिका
लिखूँ मैं सहज सर्जना जानती हूँ ।
मिथक को सभी तोड़ना जानती हूँ ।
सधे सिद्धियाँ सत्य आधार माना,
रहित छद्म से अर्चना जानती हूँ ।
दिशा ज्ञान लेकर बढ़ी हर कदम मैं,
नहीं हार को मानना जानती हूँ ।
विकलता न उपहास अज्ञानता वश,
नहीं सुप्त हूँ जागना जानती हूँ ।
जगे लेखनी त्रस्त देखूँ धरा जब,
विकट आपदा रोकना जानती हूँ ।
सुमन पाँखुरी से खिले वाटिका ज्यों,
सरस प्रेम को रोपना जानती हूँ ।
डॉ. प्रेमलता त्रिपाठी