अधिकार तुम्हारी बातों में

आधार छंद-मंगलमाया(मापनी युक्त मात्रिक)
विधान-कुल-22मात्राएँ,11-11पर यति
समांत-आर, पदांत-तुम्हारी बातों में
गीतिका
नहीं; नहीं स्वीकार,तुम्हारी बातों में ।
मान नहीं मनुहार, तुम्हारी बातों में ।

निश्छल बरसे मेह,लगी सहज मुझे तुम,
ऐसी सरल फुहार,तुम्हारी बातों में ।

लगो शीत की धूप,खिलाती जो तन-मन ,
मधुरस प्रीति दुलार, तुम्हारी बातों में ।

समझे मन की पीर,सुहाती अपनों सी,
महक उठे मन द्वार, तुम्हारी बातों में ।

साहस भर दे ज्ञान,व्यथा दूर करे जो,
राहें सत्य शुमार, तुम्हारी बातों में ।

नयनों से बह प्रेम,भिगाये आँचल को,
माँ सम अद्भुद प्यार,तुम्हारी बातों में ।
—————–डॉ.प्रेमलता त्रिपाठी

Read my thoughts on @YourQuote

Powered By Indic IME