-
“महके राह कपूरी”
#गीत अब के बिछुडे़ कहाँ मिलेंगे,राही कर ले यात्रा पूरी । पथ पर साथी चलते-चलते,मिटा सकेंगे हम ये दूरी । भूले-भटके सुध-बुध खोकर, साँझ परे जो घर को आए । रंग बदलकर फागुन आया, लगी लगन जो बुझा न पाए । जलते पथ के दीवट तुमको,साँझ बुलाए नित सिंदूरी । अब के बिछुडे़ कहाँ मिलेंगे,राही कर ले यात्रा पूरी । रात-रागिनी-रजत-रेणुका, नभ को भाए चाँद सलोना। चला अकेला धवल कांति ये, कोई लगाए इसे ढिटोना । पथिक न कोई साथ चले जो,बनकर महके राह कपूरी, अब के बिछुडे़ कहाँ मिलेंगे,राही कर ले यात्रा पूरी । इक परछाईं चले साथ जो, अपने पन में सिमटे पलछिन। डूब रहा ज्यों मन वैरागी,…
-
“सुंदर सुखद बसंत”
#गीत हुई निनादित मौन अर्चना, हर्षित मन उद्गार । वनबाग उपवन ताल सगरे, हमने लिए उधार । पृष्ठ-पृष्ठ पर अंकित कथनी, करते हम जीवंत । आती-जाती ऋतुएँ कहतीं, सुंदर सुखद बसंत । एकाकी मुस्कान भरे मन,आखर लगे बयार। वनबाग उपवन ताल सगरे,हमने लिए उधार। विरह-मिलन की त्रिगुण भाव की, उद्यम करते काव्य । सरल नहीं है इन्हें साधना, श्रम करता संभाव्य । साक्षी हैं वाणी के साधक ,कलम करे अभिसार । वनबाग उपवन ताल सगरे, हमने लिए उधार। श्रद्धानत करते चरित्र जो, कलम लिखे जयबोल । लिख जाते अध्याय जहाँ, घर आँगन भूगोल । मन की गागर सागर बनकर,’लता’ बढ़े सितधार । वनबाग उपवन ताल सगरे, हमने लिए उधार। —————-डॉ.प्रेमलता…
-
‘अनजान पथिक को ‘
गीत साँझ नवेली निशा सुहागन,मन विरही का भरमाया । साँसों का अनुपम बंधन,जन्म-मरण तक ये काया । पंख लगे घन लौट रहे ज्यों, थके दिवस के हों प्यारे। चंद्र कौमुदी रजनी नभ-तल, शून्य भरे नभ के तारे। विरह-प्रीति अनजान पथिक को,कैसे हिय में ठहराया। साँसों का अनुपम बंधन, जन्म-मरण तक ये काया । घोल रही हैं चकमक लाली, स्वतःसाँवरी सँवरी सी । चँवर डुलाए पवन वेग से फाग उड़ाती बदरी सी । रंग सभी,बेरंग न जीवन,जिसको कहते हैं माया । साँसों का अनुपम बंधन,जन्म-मरण तक ये काया । भाग्य बदलते कर्म हमारे चले साथ दो पग मेरे । भटक रहे जो दुविधाओं में, नियति नटी जब पग फेरे। राह मिलेगी…
-
‘अनजान पथिक को’
गीत साँझ नवेली निशा सुहागन,मन विरही का भरमाया । साँसों का अनुपम बंधन,जन्म-मरण तक ये काया । पंख लगे घन लौट रहे ज्यों, थके दिवस के हों प्यारे। चंद्र कौमुदी रजनी नभ-तल, शून्य भरे नभ के तारे। विरह-प्रीति अनजान पथिक को,कैसे हिय में ठहराया। साँसों का अनुपम बंधन, जन्म-मरण तक ये काया । घोल रही हैं चकमक लाली, स्वतःसाँवरी सँवरी सी । चँवर डुलाए पवन वेग से फाग उड़ाती बदरी सी । रंग सभी,बेरंग न जीवन,जिसको कहते हैं माया । साँसों का अनुपम बंधन,जन्म-मरण तक ये काया । भाग्य बदलते कर्म हमारे चले साथ दो पग मेरे । भटक रहे जो दुविधाओं में, नियति नटी जब पग फेरे। राह मिलेगी…
-
“जीवन तो अनमोल है”
#गीत साँझ-साँझ में ढल गई,शून्य सजी बारात । जीवन तो अनमोल है,प्रतिदिन हो सौगात ।। भूले बिसरे वक्त की, परछांई भी मौन, खींची रेखा हाथ पर,देख सकेगा कौन।। भाग्य विधाता हैंं स्वयं,समझे मन नादान, हठधर्मी से आपदा,नित करती उत्पात । जीवन तो अनमोल है,प्रतिदिन हो सौगात ।। खुशी सहज संभाव्य हो,मन से मन का मेल । टूटे न विश्वास कहीं, मत खेलें अठखेल ।। रागद्वेष से पथ जहाँ, करते दीन मलीन, नागफनी के बाड़़ को,लगा करें क्यों घात । जीवन तो अनमोल है,प्रतिदिन हो सौगात ।। ऋतु बसंत है द्वार पर,कर लें हम शृंगार । कुसुमाकर के साथ ही, महके घर संसार ।। विनत प्रीत मनुहार से, उपासना हो पूर्ण,…